लोक निर्माण मंत्री ने किया कुफरी धार से शनोल सड़क का शिलान्यास
लोक निर्माण मंत्री ने किया कुफरी धार से शनोल सड़क का शिलान्यास
शिमला : लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज शिमला ग्रामीण के एक दिवसीय दौरे के दौरान कुफरीधार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कुफरीधार से शनोल सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क 2 किलोमीटर 160 मीटर मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनेगी। इसके लिए कुल लागत 90 लाख रुपए आएगी और लोक निर्माण विभाग ने 20 लाख रूपये जारी कर दिए है।
देवनगर मूलबरी में मंत्री आपके द्वार का आयोजन
मूलबरी देवनगर पंचायत के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के दिशानिर्देशों अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना प्रदेश में लागू की गई है। इसी योजना के तहत कुफरीधार से शनोल सड़क का शिलान्यास किया गया है। पिछले कई सालों से इस क्षेत्र के लोगों की सड़क को लेकर मांग थी जिसके बनने से स्थानीय ग्रामीणों को काफी लाभ होगा। शिमला ग्रामीण में इस योजना के तहत 2 करोड़ 40 लाख रुपए स्वीकृत किए जा चुके है। देव नगर से घनाहट्टी सड़क की मेटलिंग के लिए 1 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके है जिसका कार्य दिवाली के बाद शुरू कर दिया जाएगा। रूपनाला से थाची बझोल मार्ग लगभग 8 करोड़ रुपए की लागत से अपग्रेड किया जा रहा है। पिछले ढाई साल के कार्यकाल में विभिन्न मद्दों के माध्यम से 25 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए दिए जा चुके है। उन्होंने 5 लाख रुपए विधायक निधि से मूलबरी देवनगर पंचायत के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए देने की घोषणा की।
1500 करोड़ के कार्य पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र ने करवाए
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह ने अपने कार्यकाल में करीब 1500 करोड़ रुपए विकासात्मक कार्य शिमला ग्रामीण के भीतर करवाएं है। उन्होंने इस क्षेत्र को विकास की पटरी पर लाया है। अब यह उनका कर्तव्य है कि इस पटरी से कभी भी सूरत में शिमला ग्रामीण बाहर न हो। आज शिमला ग्रामीण में सड़कों का जाल बिछ रहा है और उनकी मेटलिंग हो रही है। जिन सड़कों पर पानी अधिक रहता है वहां पर इंटरलॉकिंग टाइलें लगाई जाएंगी ताकि सड़क बार-बार प्रभावित न हो। शिमला ग्रामीण में आज बड़े-बड़े सरकारी कार्यालय और शिक्षण संस्थान है। सुन्नी के एसडीएम कार्यालय खोला गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिल रही है।
प्रदेश को 4000 करोड़ का नुक्सान
उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में आई भारी आपदा के कारण करीब 4000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। अब मानसून थम गया है और प्रभावित सड़कों के बहाली का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने आपदा प्रभावित घरों को मिलने वाली राशि 1 लाख 30 हजार रुपए से बढ़ाकर 7 लाख रुपए कर दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा अनावरण के लिए दिया निमंत्रण
लोक निर्माण मंत्री ने 13 अक्टूबर को ऐतिहासिक रिज मैदान पर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्थानीय जनता को निमंत्रण दिया। उन्होंने शिमला ग्रामीण की हर पंचायत से जनता को कार्यक्रम में पहुंचने की अपील।