विभिन्न योजनाओं के तहत सड़क निर्माण के लिए 100 करोड़ स्वीकृत : अनिरुद्ध सिंह

भडेच में नया पंचायत भवन बनाने के लिए 1 करोड़ 14 लाख देने की घोषणा

अनिरुद्ध सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में जन समस्याएं सुनी, समस्याओं का मौके पर निपटारा 

1.27 करोड़ से बनेगा साधु पुल से जुंगा मार्ग, दिवाली के बाद शुरू होगा कार्य 

शिमला : पैंदली में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि क्षेत्र की सभी सड़कों को पक्का करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की 123 सड़के इस वित्तीय वर्ष में बजट के लिए डाली गई है। सड़कों के लिए जो भूमि दी गई है, उसकी गिफ्ट डीड की प्रक्रिया पूरी करवाने में आमजन सहयोग करें। साधु पुल से जुंगा मार्ग को 01 करोड़ 27 लाख रुपये की लागत से पक्का किया जाएगा। इस सड़क की कुल दूरी 7 किलोमीटर है। दिवाली के बाद सड़क के लिए कार्य शुरू कर दिया जाएगा। मंत्री ने सैंगलनाला से चेबड़ा और सैंगलनाला से पैंदली सड़क के लिए सारी औपचारिकताएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, पैंदली से गेड़वग मार्ग की मरम्मत के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा। उन्होंने महिला मंडल मेंहशु को भवन मरम्मत के लिए 2.50 लाख रुपए देने की घोषणा की।

भडेच में नया पंचायत भवन के लिए 1 करोड़ 14 लाख रुपये देने की घोषणा

भडेच में आयोजित जनसभा को संबोधित करते अनिरुद्ध सिंह ने भडेच में नए पंचायत घर निर्माण के लिए भूमि चयन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही 1 करोड़ 14 लाख रुपए पंचायत भवन के लिए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नया भवन दो मंजिला होगा जिसमें प्रधान, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, तकनीकी सहायक, रसोईघर, दो शौचालय, बैठक कक्ष, परीक्षार्थी केंद्र, पुस्तकालय और एक सभागार की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में ढाई साल के कार्यकाल में एक समान विकास कार्य किए जा रहे है। अभी तक  210 सड़कों के निर्माण की प्रकिया चल रही है। इस वित्तीय वर्ष में करीब 100 करोड़ की सड़कों के निर्माण के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राशि स्वीकृत की जा चुकी है। उन्होंने भडेच पंचायत के तहत विभिन्न सड़कों के मरम्मत के लिए 6 लाख रुपए देने की घोषणा की।

आयुषी ठाकुर को आईआरएस के तौर पर चयनित होने पर बधाई 

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि क्षेत्र की बेटी आयुषी ठाकुर को आईआरएस के तौर पर चयनित होकर प्रदेश का नाम देश भर में रोशन किया है।

किम्मू जुब्बड़ से बिनकुटी सड़क का शिलान्यास

ग्राम पंचायत जुन्गा के तहत पजेली गांव में 50 लाख रुपए की लागत से बनने वाले किम्मू-जुब्बड़ से बिनकुटी वाली सड़क का शिलान्यास मंत्री ने किया। यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जुन्गा देवता मंदिर परिसर में बने हाल के अंदर सीलिंग और फ्लोरिंग लगाने के लिए दो लाख रुपये देने की घोषणा की। परिसर से सड़क तक रास्ता बनाने के लिए भी दो लाख रुपए देने की घोषणा की।

जुंगा में जनसभा संबोधित करते हुए पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पंचायत में विभिन्न मद के माध्यम 25 लाख 28 हजार रुपए जारी किए जा चुके है। जुन्गा आईटीआई में नए ट्रेड शुरू करने के लिए पत्राचार किया जा रहा है। यहां पर अस्पताल में एंबुलेंस सुविधा के लिए प्रयास किया जा रहा है। जुन्गा में नए पंचायत घर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी फील्ड स्टाफ और पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर भूमि का चयन करें। सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 01 करोड़ 14 लाख रुपये का बजट नए पंचायत भवन के लिए जारी किया जाएगा। विद्याधर के समीप पुलिया निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।  उन्होंने कहा कि पडरू लिंक रोड जुंगा से वाया कोहन गांव तक 20 लाख रुपए, ओल्ड कुसुम्पटी से जुंगा रोड 15 लाख रुपए, पुराना रोड से टिक्कर कुहांन रोड के लिए 22 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके है। उन्होंने चौरी महिला मंडल भवन के लिए 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की।

ग्राम पंचायत पुजारली में विकास कार्यों के लिए 47.50 लाख स्वीकृत

ग्राम पंचायत पुजारली के क्वालग में जनसभा को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस पंचायत में 47 लाख 50 हजार रुपए के विकास कार्य पिछले ढाई से स्वीकृत करवाए गए है। डमैची से एपीजे यूनिवर्सिटी मार्ग की पासिंग शीघ्र करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यहां पर दो मंजिला पंचायत घर भवन बन रहा है। पंचायत के सभी वार्डों में सोलर लाइट स्थापित की गई है। दो आंगनबाड़ी केंद्र पुजारली और मजार की मरम्मत के लिए एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed