हिमाचल में तानाशाही कांग्रेस, बात-बात पर हो रही एफआईआर अब बच्चों पर भी केस दर्ज : जम्वाल

शिमला : भाजपा के विधायक एवं वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक जम्वाल ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा की हिमाचल प्रदेश में एक महा तानाशाही वाली कांग्रेस सरकार चल रही है जो बात-बात पर हिमाचल की भोली- भाली जनता पर केस एवं एफआईआर करने में अग्रिम रहती है। हाल ही में सोलन जिला के दाड़लाघाट इलाके में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कुछ बच्चों, छोटी-छोटी बच्चियों एवं जनता ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, क्योंकि लंबे समय से कार्यक्रम के उपरांत उनको भोजन प्राप्त नहीं हुआ और इस तानाशाही सरकार ने उसके खिलाफ भी एक एफआईआर दर्ज कर दी। यह कार्य अति निंदनीय है इस प्रकार की प्रतिशोध की राजनीति आज तक हिमाचल प्रदेश में कभी भी देखने को नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि इस हमारी प्यारी बच्चियों के विरुद्ध हुई एफआईआर को सरकार द्वारा तुरंत रद्द एवं वापस लेना चाहिए। अच्छा होता कि आप सामान्य प्रशासन पर केस दर्ज करते।

एफआईआर करना तानाशाही कांग्रेस सरकार की प्रथा : जम्वाल

भाजपा वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि एफआईआर करना तानाशाही कांग्रेस सरकार की प्रथा रही है। हम याद दिलाना चाहेंगे कि जब हिमाचल प्रदेश के शिक्षकों ने अपनी आवाज उठाई थी तो एक दिन में कांग्रेस सरकार ने 900 से अधिक एफआईआर दर्ज की थी, सचिवालय के बाहर जो लोग देख और सुन नहीं सकते उन्होंने अपने हितों की आवाज उठाई तो उनके ऊपर भी एफआईआर दर्ज कर दी गई, सचिवालय कर्मचारी संघ ने सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया तो उनके खिलाफ मेमो दर्ज कर दिए गए, कुछ कर्मचारियों को तो एक ही दिन में लंबी दूरी वाले ट्रांसफर के ऑर्डर थमा दिए गए, विपक्ष ने जब सरकार के खिलाफ आवाज उठाई तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल एवं पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी पर भी एफआईआर दर्ज कर दी गई। इस प्रकार के अनगिनत उदाहरण इस सरकार के जनता के बीच है और इस प्रकार की घटनाएं थम नहीं रही।

आपदा में प्रभावितों और मीडिया कर्मियों पर भी एफआईआर : भाजपा

भाजपा वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि आपदा के समय जब लोग दुखों से ग्रस्त होते हैं और सरकार की ओर राहत की उम्मीदें बांध कर रखते हैं उस समय वर्तमान सरकार के रिवेन्यू मिनिस्टर आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जाते हैं और राहत के बजाय वहां के 50 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज कर देते हैं और मुकदमा तो देशद्रोह का दर्ज कर देते हैं। किन्नौर, मंडी, कुल्लू, चंबा जगह-जगह इस प्रकार की घटना है सामने आती है। भाजपा वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में समोसे और जंगली मुर्गे पर भी एफआईआर हो चुकी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed