हिमाचल: प्रदेश में मौसम के खराब होने के आसार

मण्डी/करसोग: राहत एवं बचाव अभियान चला कर 30 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया

मण्डी/करसोग: करसोग के सरकाेल में हुई बादल फटने की घटना में एसडीडीएमए की ओर से चलाए गए राहत एवं बचाव अभियान में 30 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया।

एसडीडीएमए के अध्यक्ष एवं एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही उपमंडल प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम ने रात्रि के लगभग 12 बजे ही राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया।

रेस्क्यू अभियान में प्रशासन ने विभिन्न स्थानों से 30 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है।

आपदा प्रबंधन टीम ने करसोग के कुट्टी गांव से बादल फटने से आईं बाढ़ में फंसे 7 लोगों को, रिकी गांव में भी 7 लोगों को और करसोग ममेल में 16 लोगों को सुरक्षित निकला है। जिनमें 12 विद्यार्थी और 4 महिलाए शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु भी हुई है जबकि 4 लोग अभी लापता हैं जिन्हें ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया जा रहा है। एनडीआरएफ की टीम विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान चलाए हुए है।

एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने बताया कि बादल फटने की घटना में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विभिन्न विभागों का लगभग 20 से 25 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ हैं। राजस्व विभाग की टीमें नुकसान का वास्तविक आंकलन कर रही हैं।

उन्होंने बताया कि बादल फटने से रिहायशी, मकानों, गौ शालाओं और लोगों की जमीनों का भारी नुकसान हुआ हैं।

घटना में देवराज निवासी बाग सलाना की गौशाला क्षतिग्रस्त हुई है जिसमें एक गाय और एक बछड़ा, हरि सिंह की एक गाय और एक अन्य परिवार की 8 बकरियां और एक गाय बाढ़ के तेज बहाव में बह गई है। जबकि सरकाेल गांव के जोगिंद्र पाल, कामेश्वर सिंह व इनकी माता के दो मकान, एक दुकान, एक पोल्ट्री फार्म, श्याम सिंह का खाने का ढाबा दुकान, रति राम निवासी सनारली चेन कूपी की दुकान का सामान और जय सिंह मैकेनिक की दुकान का बादल फटने की घटना में पूरी तरह नामों निशान मिट गया हैं।

वहीं सनारली निवासी सुंदर लाल, बुद्धि सिंह, सूरत राम और सुंदर लाल के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन्हें प्रशासन की ओर से एसडीएम करसोग गौरव महाजन ने तिरपाल व कंबल वितरित किए हैं।

बादल फटने के कारण अलग अलग स्थानों की ओर आई बाढ़ में लगभग एक दर्जन गाड़िया भी पानी के तेज बहाव में बह गई है जबकि दर्जनों गाड़ियों, मोटर साइकिल और स्कूटी इत्यादि को भी नुकसान पहुंचा हैं।

प्रशासन की ओर से

मृतक जीत राम, निवासी सनारली के परिजनों को 25 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई हैं।

उन्होंने बताया कि प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है।

एस डी एम ने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान में तहसीलदार करसोग डॉ वरुण गुलाटी, आपदा प्रबंधन जिला कॉर्डिनेटर अमरजीत सिंह, नायब तहसीलदार शांता शुक्ला, सहित आपदा प्रबंधन टीम के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed