भाकृअनुप-केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान-2025 “स्वच्छोत्सव”
भाकृअनुप-केन्द्रीय आलू अनुसंधान संस्थान शिमला में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान-2025 “स्वच्छोत्सव”
शिमला: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली, मुख्यालय से प्राप्त परिपत्र 7 (5)/ 2025-स.त. दिनांक 11 सितम्बर के अनुपालन में स्वच्छता ही सेवा 2025 का आयोजन 17 सितम्बर, से 1 अक्तूबर, 2025 के दौरान “स्वच्छोत्सव” की थीम के साथ और 2 अक्तूबर, को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में किया जा रहा है। उपरोक्त के संबंध में स्वच्छता से संबन्धित विभिन्न आयोजनो को सुचारु रूप से करने हेतु निदेशक महोदय से विस्तृत चर्चा की गयी एवं कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक पूर्ण करने के लिए योजना बनाई गयी। मुख्यालय दिल्ली से प्राप्त तिथिवार Action Plan के अनुसार संस्थान व संस्थान के क्षेत्रीय केन्द्रों पर दैनिक रूप से स्वच्छता ही सेवा से संबन्धित कार्यक्रमों को आयोजित करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। इसी कड़ी में महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा अपरहान में स्वच्छता की शपथ वीडियो कोन्फेरेसिंग के माध्यम से दिलाई गई, जिसमे संस्थान एवं क्षेत्रीय केन्द्रों के वैज्ञानिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अनुबंध पर कार्य कर रहे साथियो ने सभागार में उपस्थित होकर स्वच्छता शपथ ग्रहण की एवं संस्थान में बैनर प्रदर्शन किया गया।
इस अभियान के दौरान “एक पेड़ माँ के नाम” के अंतर्गत संस्थान एवं आस-पास के क्षेत्रों के सौंदर्याकरण के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। इसी के साथ संस्थान से नीलाम हो चुके अनुपयोगी सामान को संबन्धित फ़र्म द्वारा उठाने की प्रक्रिया शुरू की गयी।