सुंदरनगर: सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल सुंदरनगर ई० राजन गौर ने जानकारी दी कि रविवार 24 अगस्त 2025 को प्रातः 09:00 बजे से विद्युत उपमंडल सुंदरनगर के अधीन अनुभाग लोकल-1 (भोजपुर) के अंतर्गत आने वाले ट्रांसफार्मरों — भोजपुर-1 (630 केवीए), भोजपुर-II (250 केवीए), सिनेमा चौक (250 केवीए), पुराना बस अड्डा (400 केवीए) तथा कोऑपरेटिव बैंक (400 केवीए) के रख-रखाव संबंधी कार्य प्रस्तावित है जिसके कारण इन ट्रांसफॉर्मरों के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र- भोजपुर बाजार, सिनेमा चौक, गर्ल्स स्कूल चौक, जवाहर पार्क तथा पुराना बस अड्डा क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की और कहा कि मौसम व अन्य परिस्थितियों के अनुसार कार्य में परिवर्तन संभव है।