चंडीगढ़-मनाली NH पर हादसा, ब्यास नदी में गिरा मालवाहक वाहन
चंडीगढ़-मनाली NH पर हादसा, ब्यास नदी में गिरा मालवाहक वाहन
मण्डी: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर आज तड़के करीब 3 बजे जोगनी मोड़ के पास सेब से लदा एक मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे से लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिरते हुए सीधा ब्यास नदी में समा गया।
हादसे के बाद गाड़ी का कुछ ही हिस्सा नदी के बाहर दिखाई दे रहा है, जबकि अधिकांश भाग पानी में डूब चुका है। ब्यास नदी के किनारे सेब की पेटियां बिखरी हुई मिली हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं, लेकिन घटनास्थल तक पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं था, क्योंकि ब्यास नदी के किनारे तक जाने के लिए रास्ता नहीं था। बावजूद एसडीआरएफ की टीम कड़ी मशक्कत के बाद घटनास्थल पर पहुंच गई है। गाड़ी में कितने लोग सवार थे अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है, लेकिन मौके पर एसडीआरएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी है. अंदेशा है कि गाड़ी में सवार लोग ब्यास के तेज बहाव में बह गए हैं।
मौके पर युसूफ खान के नाम से सेब सीजन सबंधी कागजात मिले हैं। गाड़ी में सवार लोग कहां के रहने वाले हैं ये अभी पता नहीं चल पाया है। पंडोह पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कटोच ने बताया कि ये हादसा लगभग सुबह 3 बजे के करीब हुआ है। पुलिस ने हादसा संबधी मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।