कुल्लू : बंदरों के हमले में 4 मंजिला मकान की छत से गिरकर सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत..
कुल्लू : बंदरों के हमले में 4 मंजिला मकान की छत से गिरकर सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत..
कुल्लू : कुल्लू जिले के विकास खंड निरमंड की ब्रौ पंचायत में बुधवार बंदरों के हमले से बचाव के दौरान 65 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक चार मंजिला मकान की छत से नीचे गिर गये। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस थाना से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह सेवानिवृत्त शिक्षक देश लाल गौतम (65) रोजाना की तरह अपने घर की छत पर पक्षियों को दाना डालने गए थे। सुबह करीब 6:15 बजे जैसे ही गौतम दाना डालकर निपटे तो अचानक यहां पर बंदरों का एक झुंड आ गया।
बंदरों के हमले से बचाव करते-करते उनका संतुलन बिगड़ गया और वह चार मंजिला मकान की छत से नीचे जा गिरे। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। परिजनों और स्थानीय लोगों ने घायल को खनेरी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते पुलिस का दल भी मौके पर पहुंचा और हादसे की जांच शुरू की। पुलिस ने खनेरी अस्पताल में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।