मण्डी जिले में दरकी पहाड़ी, मलबे में दबा पेट्रोल पंप..
मण्डी जिले में दरकी पहाड़ी, मलबे में दबा पेट्रोल पंप..
मण्डी: मण्डी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के पुंघ क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भारी बारिश के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरकर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर आ गिरा। हादसे में पेट्रोल पंप का ढांचा पूरी तरह ध्वस्त हो गया और मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। गनीमत यह रही कि मलबा गिरने से पहले पेट्रोल पंप प्रबंधन और कर्मचारी समय रहते सुरक्षित पर चले गए थे। कुछ आवश्यक सामान भी कर्मचारियों ने लैंडस्लाइड से पहले बाहर निकाल लिया था। हालांकि, पेट्रोल पंप पूरी तरह से मलबे में दब गया।
एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बताय कि जिला मंडी में मानसूनी बारिश के कारण में काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। बीती रात सुंदरनगर के पुंघ में एक इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर लैंडस्लाइड होने के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रशासन ने मौके का जायजा लिया और नुकसान का आकलन किया जा रहा है. मलबा हटाने के लिए पीडब्ल्यूडी की मशीनों की मदद ली जाएगी।