हिमाचल: प्रदेश में बारिश से अभी कोई राहत मिलती नहीं दिख रही। प्रदेश में 15 अगस्त तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 9 – 10 अगस्त को अधिकांश जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 9 अगस्त को ऊना, कांगड़ा और सिरमौर में भारी बारिश के साथ आसमानी बिजली कड़कने की चेतावनी दी गई है, जबकि 10 अगस्त को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
11 से 14 अगस्त तक राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे 10 जिलों ऊना, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
11 अगस्त को कांगड़ा और मंडी में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट रहेगा, वहीं ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सोलन और सिरमौर में येलो अलर्ट रहेगा। 12 अगस्त को चंबा और कांगड़ा में ऑरेंज अलर्ट तथा कुल्लू, मंडी और सिरमौर में येलो अलर्ट लागू होगा, जबकि 13 और 14 अगस्त को अधिकांश जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में 15 अगस्त को येलो अलर्ट जारी किया गया है।