सीएम ने किया पावर ट्रांसमिशन कार्पारेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित किए जाने वाले 400 के.वी., 630 एम.वी.ए. पूलिंग विद्युत उपकेन्द्र लाहल का शिलान्यास

शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा आज जिला चम्बा के लाहल में हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कार्पारेशन लिमिटेड द्वारा निर्मित किए जाने वाले 400 के.वी., 630 एम.वी.ए. पूलिंग विद्युत उपकेन्द्र लाहल (भरमौर) का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर ऊर्जा एवं कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया, वन एवं मत्स्य पालन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, राज्य प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, राज्य वन निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं विधायक आशा कुमारी, पावर ट्रांसमिशन कार्पारेशन लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक ईं. जे. पी. कालटा और निदेशक ईं. राजेश ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

इस मौके पर मुख्य मंत्री ने कहा कि इस विद्युत उप-केन्द्र के बन जाने से रावी बेसिन पर विद्यमान परियोजनाओं से उत्पादित विद्युत को बाहर भेजने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस विद्युत उपकेन्द्र से विद्युत को बाहर भेजा जा सकता है, जिसमें 180 मैगावाट बजोली होली, 240 मैगावाट कुटेहर और 100 मैगावाट के छोटे प्रोजेक्ट शामिल हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय तौर पर 33 के.वी. लाईन का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे चम्बा और भरमौर क्षेत्र की स्वू वोल्टेज की समस्या का भी निवारण होगा। इस विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण कार्य 2018 तक पूर्ण हो जाएगा।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *