किन्नौर कैलाश यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत; रेस्क्यू जारी

किन्नौर : किन्नौर कैलाश यात्रा के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि एक अन्य श्रद्धालु की मौत पूर्वणी मार्ग से आते समय गिरने के कारण हुई। पुलिस ने एक शव को बरामद कर लिया है जबकि दूसरे शव को लाने के लिए टीम भेजी गई है। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिला प्रशासन ने यात्रा को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है और श्रद्धालुओं से अगली सूचना तक यात्रा शुरू नहीं करने की अपील की है। जिले में भारी बारिश के कारण यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ है। तांगलिंग और कांगरांग नालों पर बने पुल तेज बहाव के कारण बह गए हैं, जिससे यात्रा मार्ग अत्यधिक खतरनाक हो गया है। इसी दौरान, अब तक 476 श्रद्धालुओं को तांगलिंग और 240 को पूर्वणी वाले मार्ग से सुरक्षित निकाल लिया गया है। जो श्रद्धालु अभी भी यात्रा मार्ग पर हैं, उन्हें मिल्लिंग खाटा और गुफा जैसे सुरक्षित स्थानों पर रखा गया है। जिला प्रशासन, किन्नौर ने सभी श्रद्धालुओं और यात्रियों से अनुरोध किया है कि जब तक यात्रा को फिर से शुरू करने की आधिकारिक सूचना न दी जाए, तब तक कोई भी यात्रा की योजना न बनाएं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed