सोलन उपमण्डल में 23 जून को स्थानीय अवकाश घोषित सोलन: माँ शूलिनी मेला के आयोजन के अवसर पर 23 जून (सोमवार) को सोलन उपमण्डल की परिधि में स्थानीय अवकाश रहेगा। इस सम्बन्ध में उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आदेश जारी किए हैं।
“सुक्खू सरकार में करिश्में, मोटर साइकिल पर ढोई गई टनों के हिसाब से रेता बजरी; हाई लेवल कमेटी से हो जांच – भाजपा