मण्डी में यूपीएससी परीक्षा के चलते 3 अगस्त को कई गतिविधियों पर रहेगा प्रतिबंध

मण्डी : रविवार 3 अगस्त को मंडी में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (गर्ल्स) और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (बॉयज) मंडी में आयोजित होगी। परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर एस.डी.एम. मंडी रुपिंदर कौर ने दोनों परीक्षा केंद्रों के आसपास एक दिन के लिए कई गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।

आदेशानुसार 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली, नारेबाजी, हड़ताल, सामाजिक या राजनीतिक कार्यक्रम पर पूरी तरह से रोक रहेगी। इसके अलावा, लाउडस्पीकर बजाने, निर्माण कार्य, टेंट या मंच लगाने व हटाने जैसी गतिविधियों की भी अनुमति नहीं होगी। एस.डी.एम. ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी व्यक्ति को हथियार, लाठी, तलवार या अन्य किसी भी प्रकार की घातक वस्तु लेकर आने की अनुमति नहीं होगी। यह आदेश सिर्फ एक दिन, यानी 3 अगस्त के लिए लागू रहेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed