पिछले 11 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार सदा हिमाचल के हितों के साथ खड़ी रही – अनुराग ठाकुर
पिछले 11 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार सदा हिमाचल के हितों के साथ खड़ी रही – अनुराग ठाकुर
केंद्र से 11 वर्षों में एसडीआरएफ़ फंड में ₹ 3190.39 करोड़ व एनडीआरएफ़ में ₹ 2,684.879 करोड़ हिमाचल को मिले
हिमाचल : पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार पर प्रदेश को आर्थिक बदहाली की ओर धकेलने व आपदा की घड़ी में पीड़ितों की मदद की बजाय बस ख़ानापूर्ति तक सीमित रहने की बात कही है। अनुराग सिंह ठाकुर ने ये भी कहा कि पिछले 11 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार सदा हिमाचल के हितों के साथ खड़ी रही और जब जहाँ जैसी ज़रूरत पड़ी केंद्र सरकार ने देवभूमि की मदद करने का काम किया है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा ” हिमाचल प्रदेश में मौजूदा कांग्रेस सरकार अपनी गठन के प्रथम दिन से जनविरोधी निर्णय लेने के लिए कुख्यात रही है। इस सरकार ने प्रदेश को आर्थिक बदहाली की तरफ़ धकेलने का काम किया है और इनके आर्थिक कुप्रबंधन का ही परिणाम है कि आज हिमाचल प्रदेश पर कर्ज 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है। सरकारी नाकामी के चलते आईजीएमसी शिमला में 70 करोड़ का बकाया भुगतान ना होने पर हिमकेयर व आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को मुफ़्त दवा की सुविधा रोक दी गई, अस्पताल के जनऔषधि केंद्र में दवा की सप्लाई रुक गई जिसका सबसे बड़ा असर ग़रीब व मध्यमवर्गीय मरीज़ों पर पड़ा है”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ आपदा की इस घड़ी में जहां राज्य सरकार को पूरी तत्परता के साथ पीड़ितों के हित में खड़े होना चाहिए था, यह सरकार बस खानापूर्ति तक सीमित रह गई है। वहीं दूसरी तरफ़ केंद्र की मोदी सरकार सदा हिमाचल के हितों के साथ खड़ी रही और जब जहाँ जैसी ज़रूरत पड़ी केंद्र सरकार ने देवभूमि की मदद करने का काम किया है। मोदी सरकार ने हिमाचल प्रदेश को प्राकृतिक आपदा से हुए नुक़सान की भरपाई में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार तुलना में एसडीआरएफ़ में 3 गुना तो एनडीआरएफ़ में 5 गुना से ज़्यादा की आर्थिक मदद दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार से 11 वर्षों में एसडीआरएफ़ फंड में कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों में ₹947.408 की तुलना में ₹ 3190.39 करोड़ की राशि दी है। वहीं मोदी सरकार ने एनडीआरएफ़ फंड में कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों में ₹553.285 करोड़ की तुलना में ₹ 2,684.879 करोड़ हिमाचल को देने का काम किया है। यह इतना बड़ा अन्तर दोनों सरकारों की सोच और हिमाचल को लेकर उनकी प्राथमिकता को दिखाता है”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ पूर्व में आपदा के समय केंद्र सरकार ने पहले भी लगभग 1300 करोड़ रुपए दिए थे। पिछली आपदा के समय 12 हज़ार से अधिक मकान दिए, 93 हज़ार नए मकान मोदी सरकार ने दिए जोकि आजतक कभी इतने मकान नहीं मिले। इसके अलावा 2006 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से हिमाचल के लिए मंज़ूर कर दिया है, उसकी फ़ॉर्मालिटीज़ राज्य सरकार को पूरी करनी है, पहले का भी पैसा राज्य सरकार खर्च नहीं कर पाई”