मण्डी: वानिकी एवं उद्यानिकी महाविद्यालय थुनाग शिफ्ट करने पर लोगों ने किया प्रदर्शन
मण्डी: वानिकी एवं उद्यानिकी महाविद्यालय थुनाग शिफ्ट करने पर लोगों ने किया प्रदर्शन
मण्डी: राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी आज सराज विधानसभा के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान जंजैहली में बीजेपी नेताओं ने मंत्री नेगी को काले झंडे दिखाए।
थुनाग में बागवानी एवं वानिकी कालेज को शिफ्ट किए जाने के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। थुनाग विश्राम गृह के बाहर कुछ देर तनावपूर्ण माहौल बन गया। जैसे ही बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी आपदा का जायजा लेने थुनाग विश्राम गृह पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने कॉलेज वापसी की मांग को लेकर उनका घेराव किया। गुस्साए लोगों ने कहा कि थुनाग में कॉलेज चलाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं है, फिर भी छात्रों के हितों को नजरअंदाज कर स्थानांतरण किया जा रहा है। इससे असंतुष्ट लोगों ने उनका काफिला रोक लिया। स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए डीसी अपूर्व देवगन और एसपी साक्षी वर्मा को हस्तक्षेप करना पड़ा।