कुल्लू: कुल्लू जिले के खराहल घाटी में प्रस्तावित बिजली महादेव रोपवे प्रोजेक्ट के खिलाफ शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। रामशिला से लेकर ढालपुर तक निकाली गई एक विरोध रैली निकाली गई, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। यह रैली रामशिला से शुरू होकर अखाड़ा बाजार, ब्यासा मोड़, सरवरी, लोअर ढालपुर होते हुए डीसी कार्यालय तक प्रदर्शनकारियों ने डीसी कार्यालय तक पहुंचकर सरकार से इस प्रोजेक्ट को रद्द करने की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई बिजली महादेव रोपवे संघर्ष समिति ने की। समिति का कहना है कि यह परियोजना न केवल पर्यावरण को नुक्सान पहुंचाएगी, बल्कि स्थानीय लोगों की धार्मिक भावनाओं और सदियों पुरानी देव परंपराओं को भी ठेस पहुंचाएगी। संघर्ष समिति और स्थानीय लोगों की स्पष्ट मांग है कि बिजली महादेव जोकि एक पवित्र देवस्थल है, उसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। । संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुरेश नेगी ने चेतावनी दी कि समिति तब तक शांत नहीं बैठेगी जब तक रोपवे योजना को पूरी तरह से रद्द नहीं किया जाता।
भाजपा समर्थकों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े लोग भी इस रैली में शामिल हुए। रैली में पूर्व विधायक व पूर्व सांसद महेश्वर सिंह की उपस्थिति ने आंदोलन को और भी मजबूती दी। शहर के व्यापारियों ने भी संघर्ष समिति का साथ दिया। व्यापार मंडल के विरोध के बावजूद कई दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखे और रैली में शामिल हुए।