मण्डी: जिला प्रशासन मंडी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली और राशन आपूर्ति की बहाली को लेकर लगातार फील्ड में सक्रिय है। शनिवार को अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी डॉ. मदन कुमार और जिला राजस्व अधिकारी हरीश शर्मा ने बालीचौकी का दौरा किया और उपमण्डल अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर एसडीएम, तहसीलदार तथा लोक निर्माण, नागरिक आपूर्ति, जल शक्ति, विद्युत और मोबाइल नेटवर्क कंपनियों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि औट से बालीचौकी तक सड़क यातायात के लिए खोल दी गई है, जबकि आगे बंजार मार्ग पर भी जल्द ही वाहनों की आवाजाही संभव हो सकेगी। उन्होंने पेट्रोल और डीजल जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति निर्बाध बनाए रखने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।
उन्होंने कहा कि विद्युत बोर्ड द्वारा युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है और शीघ्र ही पूरे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पुनः शुरू कर दी जाएगी। मोबाइल नेटवर्क को दुरुस्त करने के लिए भी कंपनियां सक्रियता से कार्य कर रही हैं ताकि लोगों की संचार सुविधा बहाल हो सके।