मण्डी: ड्राइविंग टेस्ट 5 व 19 अप्रैल को

ड्राइविंग टेस्ट 9 व 22 अगस्त को

बिना फोटो, बिना फाईल व अधूरे फार्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे

मण्डी:  वाहन पंजीयन व अनुज्ञापन अधिकारी एवं एसडीएम सदर मंडी ओमकांत ठाकुर ने बताया कि वाहन पंजीयन एवं अनुज्ञापन (एसडीएम) कार्यालय सदर मंडी के अंतर्गत 9 व 22 अगस्त को छोटा पड्डल मैदान में बैडमिंटन कोर्ट के सामने की सड़क पर ड्राइविंग टेस्ट लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थी ड्राइविंग टेस्ट के लिए अपने फार्म फोटो सहित पूर्ण रूप से भरकर फाइल के साथ लाना सुनिश्चित बनाएं। बिना फोटो, बिना फाईल तथा अधूरे फार्म स्वीकार नहीं किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि 9 अगस्त को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट के लिए 3 अगस्त यानी आज से जबकि 22 अगस्त को होने वाले टेस्ट के लिए 16 अगस्त को प्रातः 11.00 बजे से परिवहन डाट जीओवी डाट आईएन के माध्यम से स्लॉट बुक किए जा सकते हैं ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed