"हिम शिमला लाइव" परिवार की ओर से "कारगिल विजय दिवस" पर शहीदों को शत-शत नमन

कारगिल विजय दिवस पर वीर नारियों का होगा सम्मान

शिमला: सेना प्रशिक्षण कमान मुख्यालय, शिमला में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर समारोह का आयोजन किया जाएगा |  इस मौके पर वीर नारियों को सम्मानित किया जाएगा  |  25 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम में  चीफ ऑफ स्टॉफ़ लेफ्टिनेंट जनरल डी एस कुशवाहा मुख्य रूप से शिरकत करेंगे | कार्यक्रम में सैन्य बैंड द्वारा प्रस्तुति भी दी जाएगी  |  सेना प्रशिक्षण कमान मुख्यालय के मुताबिक  शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे बास्केटबॉल ग्राउंड,गेट संख्या 3, यूको बैंक के पास कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसमें एवीएसएम,एसएम सेना के पूर्व सैनिकों और अधिकारियों (वेटरन्स) से मुलाकात करेंगे और उपस्थित अतिथियों को कारगिल विजय दिवस के संबंध में जानकारी देंगे। दोपहर बाद 3:30 बजे से गेयटी थिएटर,एडीसी, रिज के पास आयोजित कार्यक्रम में आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल देवेंद्र शर्मा,एवीएसएम, वीएसएम कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed