आंगनवाड़ी सहायिका के लिए 5 अगस्त तक करें आवेदन

सुंदरनगर: बाल विकास परियोजना अधिकारी सुंदरनगर पूनम चौहान ने बताया कि बाल विकास परियोजना सुंदरनगर के अंतर्गत ग्रांम पंचायत अरठी के आंगनवाड़ी केन्द्र डोडर में आंगनवाड़ी सहायिका के रिक्त पद को भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक स्थानीय महिला उम्मीदवार जिसकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य हो सादे कागज पर 05 अगस्त 2025 सांय 5 बजे तक बाल विकास परियोजना अधिकारी सुंदरनगर के कार्यालय में अपना आवेदन दे सकती है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 06 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे होंगेे। साक्षात्कार हेतु अलग से कोई भी पत्राचार नहीं किया जाएगा। आंगनवाड़ी सहायिका के पद हेतु इच्छुक महिला उम्मीदवार की न्युनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास और प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा प्रार्थी का परिवार सम्बन्धित आंगनवाड़ी केन्द्र के परिवार सर्वेक्षण रिकार्ड में दर्ज होना अनिवार्य है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed