बिलासपुर: मक्की की फसल पर फॉल आर्मी वर्म का खतरा – कृषि विभाग अलर्ट मोड पर

👉 किसानों को सावधान रहने और फसल की नियमित निगरानी की सलाह

📍 बिलासपुर: बिलासपुर जिले में मक्की की फसल पर फॉल आर्मी वर्म (Fall Armyworm) के संभावित प्रकोप को देखते हुए कृषि विभाग ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है।

जिले में अब तक करीब 24 हजार हैक्टेयर भूमि पर मक्की की बिजाई हो चुकी है, और कुछ क्षेत्रों से कीट के हमले की सूचनाएं मिल रही हैं।

👉 फॉल आर्मी वर्म की सुंडी मक्की की पत्तियों, गोभ और तने को बुरी तरह नुकसान पहुंचाती है। पहले यह छोटे-छोटे छेद बनाती है, जो बाद में बड़े होकर पौधे को पूरी तरह खोखला कर सकते हैं।

👨‍🌾 कृषि उप निदेशक डॉ. प्रेम चंद ने बताया कि बीते कुछ वर्षों से यह कीट मक्की की पैदावार को भारी नुकसान पहुँचा रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने निगरानी के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की है, जो किसानों को जागरूक कर रही है और फसल का निरीक्षण कर रही है।

🧑‍🏫 “विकसित कृषि संकल्प अभियान (29 मई से 12 जून 2025)” के दौरान भी किसानों को इस कीट की पहचान और प्रबंधन के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

🛡️ फॉल आर्मी वर्म से बचाव के उपाय:

✅ प्रकोप 10 प्रतिशत से कम हो तो:

🔹 नीम आधारित कीटनाशक 5 ml प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

🔹 कीटग्रस्त पौधों को खेत से निकालकर नष्ट करें।

✅ प्रकोप 10 प्रतिशत से अधिक हो तो:

🔹 क्लोरएन्ट्रानिलीप्रोल 18.5 SC (कोराजन) की 6 ml मात्रा को 15 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।

📢 कृषि विभाग की अपील:🌱 किसान भाई-बहन फसल का समय-समय पर निरीक्षण करें।🤝 कीट नियंत्रण के लिए कृषि विभाग के निर्देशों का पालन करें।🚜 किसी भी जानकारी या सहायता के लिए नजदीकी कृषि अधिकारी से संपर्क करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed