पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने NHAI अधिकारी के आरोपों को नकारा

शिमला: हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ एनएचएआई अधिकारी के साथ कथित मारपीट के लिए प्राथमिकी दर्ज होने के एक दिन बाद , मंत्री ने मंगलवार को आरोपों से स्पष्ट रूप से इनकार करते हुए कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे और कानून का सामना करेंगे। पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने NHAI के अधिकारी से मारपीट के आरोपों को पूरी तरह से निराधार बताया। उन्होंने  शिमला में प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मुझ पर पिटाई के आरोप गलत हैं। आरोप लगाने वाले सबूत दिखाएं। एनएचएआई की लापरवाही से भट्ठाकुफर में पांच मंजिला भवन गिरा है। लीपापोती करने के लिए अधिकारियों ने ऐसा किया। मुझ पर एफआईआर दर्ज हुई है, मैं इसे फेस करूंगा। अधिकारी की मारपीट की जो बात हो रही है, मुझे इस बारे में पता नहीं है। अधिकारी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं, इसके लिए मेडिकल रिपोर्ट देखी जा सकती है।

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि सड़कों और निर्माण कार्यों में अनियमितताओं को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने विरोध दर्ज करवाया है, लेकिन अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की। उन्होंने साफ कहा कि जनप्रतिनिधियों पर झूठे आरोप लगाकर लोगों की आवाज दबाई नहीं जा सकती।

 प्रेसवार्ता में कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर एनएचएआई के अधिकारियों के कारनामे उजागर करूंगा। वह पूछना चाहते हैं कि मुआवजा कितने लोगों को मिला। उन्होंने आपदा प्रबंधन अधिकारियों पर भी सवाल खड़े किए कि वे बैठकें ही करते रहते हैं। फील्ड में जाकर असली स्थिति का मुआयना नहीं करते।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed