शिमला: खेल परिसर में हॉट वैदर एंड हिमाचल स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता
शिमला: खेल परिसर में हॉट वैदर एंड हिमाचल स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता
शिमला: हॉट वैदर एंड हिमाचल प्रदेश स्टेट रैंकिंग टेबल टैनिस प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-13 ब्वॉयज वर्ग के फाइनल में शिमला के अदवय ब्राम्टा ने चंडीगढ़ के आदित्य सूद को 11-9, 11-8, 11-6 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व इस वर्ग के सैमी फाइनल मुकाबले में चंडीगढ़ के आदित्य सूद ने शिमला के ही सात्विक गौतम को रोमांचक मुकाबले में 10-12, 11-6, 12-10, 10-12 व 11-4 से हराया, जबकि दूसरे सैमी फाइनल मुकाबले में अदवय ब्राम्टा ने शिमला के ही अंशवीर सिंह को 8-11, 11-6, 11-3, 11-3 से हराया अंडर-13 गल्र्ज वर्ग के फाइनल में शिमला की हिमन्या कश्यप ने शिमला की ही नायशा को 11-2, 11-3 व 11-6 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इससे पूर्व इस वर्ग के सैमीफाइनल मुकाबले में शिमला की हिमन्या कश्यप ने मिहिका डोगरा को 9-11, 11-8, 11-7, 11-5 से हराया, जबकि शिमला की नायशा ने शिमला की ही गीतांजलि को 11-2, 11-3, 11-6 से हराया। जिला शिमला टेबल टैनिस संघ के प्रैस सचिव सुदीप महाजन ने बताया कि इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में आयोजित की जा रही यह प्रतियोगिता 1 जुलाई तक चलेगी।