हिमाचल: सरकारी स्कूलों में शिक्षकों-गैर शिक्षकों को चार अप्रैल तक अवकाश

जिला हमीरपुर में अब पहले की तरह 9 बजे खुलेंगे स्कूल

हमीरपुर : जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के खुलने की पुरानी टाइमिंग बहाल कर दी गई है। अब ये स्कूल पहले की तरह सुबह 9 बजे खुलेंगे। जिले के सभी क्षेत्रों में भारी गर्मी के कारण जिलाधीश ने 13 जून को एक आदेश जारी करते हुए सीनियर सेकंडरी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक और प्राइमरी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक कर दी थी। लेकिन, अब तापमान में गिरावट को देखते हुए स्कूलों की पुरानी टाइमिंग बहाल कर दी गई है।

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक और उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक की रिपोर्ट के आधार पर वीरवार को जिलाधीश अमरजीत सिंह ने एक आदेश जारी करते हुए जिले के सभी स्कूलों की टाइमिंग दोबारा सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक निर्धारित कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed