कांगड़ा: आंगनवाड़ी केंद्रों के रिक्त पदों के लिए 29 अक्तूबर तक आवेदन, साक्षात्कार 30 अक्तूबर को

फतेहपुर: बाल विकास परियोजना अधिकारी नुरपुर कार्यालय के अंतर्गत उपमण्डल फतेहपुर की पंचायत तलाडा के आंगनवाड़ी केन्द्र बल्ला, पंचायत खैहर के आं० केन्द्र खैहर जोगियां, पंचायत बतराहण के आं० केन्द्र दर्ड और पंचायत रैहन- । के आं० केन्द्र चूहे का तालाब के लिये आंगनवाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन 10 अक्तूबर, 2025 तक आंमत्रित किये गये थे । परन्तु पंचायत तलाडा के आं० केन्द्र बल्ला, पंचायत खैहर के आं० केन्द्र खैहर जोगियां में कम आवेदन प्राप्त होने के कारण सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र के फीडिंग एरीया से व पंचायत बतराहण के आं० केन्द्र दर्ड और पंचायत रैहन-। के आं० केन्द्र चूहे का तालाब में कोई योग्य उम्मीदवार न होने के कारण अब पंचायत स्तर पर आवेदन पुनः आमंत्रित किए गए हैं।

कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन दिनांक 29 अक्तूबर, 2025 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। इन केंद्रों के लिए साक्षात्कार 30 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी फतेहपुर कार्यालय में निर्धारित किया गया है।

नूरपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 व सहायिका के 20 पदों के लिए अब 29 अक्तूबर को होगा साक्षात्कार*
नूरपुर: बाल विकास परियोजना अधिकारी नूरपुर के अधीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 2 तथा आंगनबाड़ी सहायिकाओं के 20 रिक्त पदों को भरने के लिए निर्धारित साक्षात्कार की तिथि में संशोधन किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीत कुमार ने बताया कि पूर्व निर्धारित तिथि 16 अक्तूबर, 2025 के स्थान पर अब 29 अक्तूबर, 2025 को प्रातः 11 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नूरपुर में साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अन्य सभी शर्तें एवं नियम पूर्ववत रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय नूरपुर में किसी भी कार्य दिवस पर संपर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed