ऑनलाइन

स्टेज कैरिज बस रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून तक आमंत्रित

धर्मशाला : क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए कहा कि परिवहन विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा दिनांक 04 जून 2025 को जिन 350 चयनित स्टेज कैरिज बस रूट मार्गों पर संचालन हेतु दिनांक 09 जून 2025 से 30 जून 2025 के भीतर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, ये सभी प्रकाशित मार्ग रूट फार्मूलेशन कमेटी की अनुशंसा पर प्रकाशित किए गए हैं तथा इन में से कोई भी रूट हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा सरेंडर नहीें किया गया है।

उन्होंने बताया कि इन रूटों के आवेदन हेतु अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है तथा इस तिथि को किसी भी स्थिति में बढ़ाया नहीें जाएगा। उन्होंने जनसाधारण से अपील करते हुए कहा कि इच्छुक आवेदनकर्ता विभाग की वेबसाइट https://online.himachaltransport.hp.gov.in/publiclogin पर निर्धारित समय के भीतर आवेदन करना सुनिश्चित करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed