मण्डी: 92 लाख रुपये लगी झूला स्थल की बोली

मण्डी: अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला 2024 में झूले लगाने वाले स्थल छोटा पड्डल की बोली 92 लाख लगी। जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 27 लाख रुपये अधिक है। संयोजक प्लॉट आवंटन समिति एवं एडीएम मण्डी डॉ. मदन कुमार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि मेला में झूले लगाने की जगह के लिए कुल्लू के वीरेंद्र शर्मा ने सबसे अधिक 92 लाख रुपये की बोली लगाई। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष झूला स्थल की बोली 65,00,000/- लगी थी। यह पिछले वर्ष की तुलना में 27 लाख रुपये अधिक है।

उन्होंने बताया कि इससे पहले पड्डल मैदान में लगने वाले हैंगर, रेहड़ी फड़ी और तंबोला की नीलामी हो चुकी है। जिसमें मेला कमेटी को पि़छले वर्ष के मुकाबले अच्छी आय अर्जित हुई है। रेहड़ी फड़ी जगह की नीलामी 51 लाख रुपये में हुई है। यह पिछले वर्ष के मुकाबले 11 लाख रुपये अधिक है। तंबोला के लिए 13 लाख रुपये की बोली हुई है। पिछली बार के मुकाबले यह 3 लाख 66 हजार 620 रुपये अधिक रही है। पड्डल मैदान में छह हैंगर्स की नीलामी 3.25 हुई है, यह भी पिछले वर्ष के मुकाबले 1.68 करोड़ रुपये अधिक है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed