कल शिमला के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद

मण्डी के इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली बंद ….

मण्डी: सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-दो, मंडी सुनील शर्मा ने बताया कि 22 जून को उच्चतम आवेग की लाइनों की मरम्मत और पेड़ों की टहनियों को काटने का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के दृष्टिगत 22 जून को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक तल्याहड़, देवधार, फतेवाहन, मराथू, नंनावा, पधियूं, कठलग तथा आस-पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।

उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed