हिमाचल: दूध खरीद मूल्य में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ौतरी, 45 हजार किसानों मिलेगा लाभ

मिठाईयां प्रबंधन अपनी देख-रेख व निगरानी में करवाता है तैयार, ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद हों उपलब्ध -प्रदेश दुग्ध प्रसंघ

प्रसंघ ने किया दुग्ध उत्पादकों की आर्थिकी सुदृढ़ करने में सहयोग का आग्रह
हिमाचल: प्रदेश दुग्ध प्रसंघ के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास सूद ने आज यहां बताया कि दीपावली के पावन अवसर पर प्रसंघ प्रदेशवासियों की सुविधा के दृष्टिगत बाजार में अपनी शुद्ध देसी घी से निर्मित मिठाईयां उपलब्ध करवा रहा है। इनमें शुगर फ्री मिठाईयां और गिफ्ट पैक भी शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि सभी मिठाईयां दुग्ध प्रसंघ प्रबंधन अपनी देख-रेख व पूर्ण निगरानी में तैयार करवाता है ताकि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध करवाए जा सकें। उन्होंने कहा कि दीपावली के उपलक्ष्य में मिठाईयों की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह ग्राहकों को पिछले वर्ष की दरों पर ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं। दुग्ध  प्रसंघ द्वारा उपभोक्ताओं को डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
प्रबंध निदेशक ने प्रदेशवासियों से प्रसंघ की मिठाईयां तथा अन्य उत्पाद खरीदने का आग्रह किया ताकि प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों की आर्थिकी को सुदृढ़ किया जा सके।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed