शिमला: कोटखाई में कपड़े धोते समय खड्ड में गिरी मां-बेटी की मौत
शिमला: कोटखाई में कपड़े धोते समय खड्ड में गिरी मां-बेटी की मौत
शिमला : कोटखाई के दरबार गांव के पास गिरी खड्ड में रविवार दोपहर मां-बेटी की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को खड्ड से निकाला और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ममता शर्मा (28) गिरी खड्ड के पास कपड़े धो रही थी, तभी उसका पैर फिसला और वह खड्ड में जा गिरी। बेटी को बचाने के लिए मां कांता शर्मा (47) भी नदी में कूद गईं। दोनों की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा खनेटी खड्ड और गिरी खड्ड के संगम पर हुआ, जो उनके घर से करीब 100 मीटर दूर है। ममता शर्मा कोटखाई के एचडीएफसी बैंक में कार्यरत थीं। देर शाम परिजनों ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की और कॉल का जवाब नहीं मिला तो वे गिरी खड्ड तक पहुंचे। वहां ममता का शव नदी से कुछ दूर बह गया था, जबकि कांता शर्मा वहीं डूबी मिलीं। परिजनों ने दोनों को खड्ड से निकालकर कोटखाई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
थाना प्रभारी कोटखाई अंकुश ठाकुर ने बताया कि यह हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ। ममता कपड़े धोते समय पैर फिसलने से नदी में गिरीं और उन्हें बचाने के लिए कांता शर्मा भी नदी में कूद गईं, जिससे दोनों की डूबकर मौत हो गई।