शिमला: वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने आज कहा कि प्रदेश सरकार वन माफिया पर नियंत्रण पाने के लिए भरसक प्रयास कर रही है ताकि बहुमूल्य वन सम्पदा के संरक्षण के साथ-साथ भावी पीढ़ियों के लिए इसे सुरक्षित रखा जा सके।
आज बिलासपुर जिला के नेरस में आयोजित 67वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव अवसर पर भरमौरी ने कहा कि अवैध कटान का जो भी मामला सरकार के सामने आया है, उसमें कानूनी व विभागीय कार्रवाई र्यवाही अमल में लाकर कठोर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इन मामलों को लेकर विपक्ष अनावश्यक बयानबाजी कर रहा है।
उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार वन माफिया को लेकर सदैव संजीदा रही है और कांग्रेस सरकार की थी जिसने मुख्यमन्त्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में बहुत पहले हरे वृक्षों के कटान पर रोक लगाई थी। उसी की वजह से हिमाचल प्रदेश में अन्य राज्यों की अपेक्षा हरित क्षेत्र में वृद्धि आंकी गई है। प्रदेश सरकार कृतसंकल्प है कि वनों की बहुमूल्य धरोहर को न केवल मौजूदा पीढ़ी बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी संजोए रखेंगे और इसका अवैध दोहन किसी भी व्यक्ति को नहीं करने देंगे।