शिमला: रा.व. मा. पाठशाला सरोग में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस

सरोग: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरोग में आज अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

विद्यालय परिसर में “मेरा गमला – मेरी जिम्मेदारी” पहल के अंतर्गत छात्रों को 200 गमलों का वितरण किया गया। बच्चों ने शपथ ली कि वे अपने-अपने पौधों की जिम्मेदारी स्वयं निभाएंगे और उन्हें सहेज कर पर्यावरण की रक्षा में योगदान देंगे। इस पहल से बच्चों में प्रकृति के प्रति अपनापन और संवेदनशीलता को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम के उपरांत छात्रों और शिक्षकों के साथ एक नेचर वॉक का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय के आसपास के क्षेत्र में पाई जाने वाली वनस्पतियों की पहचान की और उनका दस्तावेजीकरण (documentation) भी किया। इस गतिविधि से विद्यार्थियों को स्थानीय जैव विविधता को समझने और संरक्षित करने की प्रेरणा मिली।

विद्यालय प्रधानाचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “जैव विविधता हमारे जीवन का आधार है, इसे संरक्षित रखना हम सभी की जिम्मेदारी है।”

इस अवसर पर समस्त स्टाफ सदस्य एवं स्थानीय समुदाय के कुछ गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed