मण्डी/नेरचौक : नेरचौक के बल्ह उपमंडल की सकरोहा पंचायत में भेड़पालक की 25 बकरियां जहरीली घास खाने से मर गईं। कुछ बकरियों को उपचार देकर बचाया गया। भेड़पालक हेत राम शनिवार सुबह अपनी गोशाला पहुंचे तो कई बकरियों को मृत हालत में देखकर परेशान हो गए। उन्होंने आनन-फानन में पंचायत प्रधान और वेटरनरी डॉक्टर को मौके पर बुलाया। उन्होंने कुछ बकरियों को उपचार दिया। पीड़ित हेतराम के पास 100 से ज्यादा भेड़ बकरियां हैं। पंचायत प्रधान सकरोहा देवकी नंदन ने बताया कि हेत राम की शनिवार सुबह करीब 30 बकरियां मृत हालत में मिलीं। कुछ बकरियां तड़फ रही थीं, जिनका उपचार किया गया।
उन्होंने भेड़पालक को राहत राशि जारी करने की मांग उठाई है। वहीं, पशु पालन विभाग गागल के डॉक्टर विजेंद्र ने बताया कि मृत बकरियों का पोस्टमार्टम किया गया। जांच में पता चला कि बकरियों की मौत जहरीली घास खाने से हुई है। डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया और तड़प रही बकरियों को इंजेक्शन लगाकर उनकी जान बचाई।