शीतलहर की चपेट में हिमाचल, 25 तक रहेगा मौसम खराब

हिमाचल: प्रदेश में कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट, मण्डी जिले में 2 अगस्त को बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान

हिमाचल: प्रदेश के कई भागों में मौसम विभाग की ओर से गुरुवार से शुक्रवार सुबह तक कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार कुल्लू, मंडी व कांगड़ा जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश का रेड अलर्ट है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के कई भागों में 7 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है।

बता दें कि मंडी जिले में भारी बारिश और बादल फटने के बाद नदी-नाले उफान पर हैं। इसके अलावा मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मण्डी जिला प्रशासन ने भारी बारिश के अलर्ट के चलते 2 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए हैं। ये आदेश उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने जारी किए हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed