सोलन: डेंगू, स्क्रब टाइफस एवं विभिन्न जल जनित रोगों के सम्बन्ध में ग्राम स्तर तक लोगों को करें जागरूक – डॉ. अजय पाठक

सोलन: मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. अजय पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों एवं आशा कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि ग्राम स्तर तक डेंगू, स्क्रब टाइफस एवं विभिन्न जल जनित रोगों के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करना सुनिश्चित बनाएं। डॉ. अजय पाठक आज यहां स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ज़िला स्तरीय मासिक प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

डॉ. पाठक ने कहा कि वर्षा ऋतु में डेंगू, स्क्रब टाइफस तथा विभिन्न जल जनित रोगों का खतरा बढ़ जाता है। इसके निवारण के लिए लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पानी को साफ बर्तनों में ढककर रखें, जल स्रोतों को समय-समय पर साफ करते रहें, पानी उबाल कर पीएं इत्यादि के विषय में जागरूकता आवश्यक है। इन उपायों को अपनाने से जल जनित रोगों से बचा जा सकता है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य संस्थान यह सुनिश्चित बनाएं कि स्क्रब टाइफस, डेंगू व जल जनित रोगों के उपचार के लिए दवाइयों का पर्याप्त भण्डारण हो। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर लोगों को जागरूक करना सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अधिकार क्षेत्र में अधिक जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनकी जांच करना सुनिश्चित बनाएं ताकि उनका सुरक्षित प्रसव हो सके। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं में एनीमिया की पहचान कर उन्हें आयरन व फोलिक एसिड की गोलियां देना भी सुनिश्चित बनाएं।

बैठक में एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम-2, गैर-संचारी रोग, टीकाकरण, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed