शिमला: टूटीकंडी में बारिश से गिरा पेड़, तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त; जाम से लोग हुए परेशान
शिमला: टूटीकंडी में बारिश से गिरा पेड़, तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त; जाम से लोग हुए परेशान
शिमला: राजधानी शिमला सहित कई जिलों में गुरुवार सुबह से ही तेज बारिश और आंधी का दौर जारी रहा। शिमला में तेज बारिश और तेज हवाओं के चलते आईएसबीटी और टूटीकंडी बाइफरकेशन के पास आईपीएच कार्यालय के सामने एक बड़ा पेड़ सड़क पर गिर गया। इस हादसे में सड़क किनारे खड़ी तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि उस समय वहां कोई राहगीर या वाहन नहीं गुजर रहा था, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पेड़ गिरने से टूटीकंडी बाइफरकेशन मार्ग पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा और लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम और नगर निगम के कर्मचारी पेड़ को हटाने में जुटे रहे। दोपहर तक मार्ग को आंशिक रूप से खोल दिया गया, जिससे लोगों को राहत मिली।