पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

अब कुल्लू में बम धमाके की मेल..

हिमाचल: प्रदेश के मण्डी, हमीरपुर, चंबा के बाद अब कुल्लू में डीसी दफ्तर को बम से उड़ाने की आतंकी धमकी मिली है। मेल वीरवार रात 1:44 बजे आई है मगर कंप्यूटर में मेल नहीं खुलने से इसे दोपहर बाद देखा गया। इसके बाद उपायुक्त की निजी सचिव ने डीसी कुल्लू को सूचना दी और एहतियातन कार्यालय को खाली करवाया गया और सभी कर्मचारी परिसर में एकत्रित हो गए। इसको देखते हुए कुल्लू कॉलेज में भी छुट्टी कर दी। वहीं, कुल्लू पुलिस की साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है। सुरक्षा एजैंसियों ने सभी को सूचना शेयर करते हुए किसी तरह का पैनिक क्रिएट न करने को कहा है। आईटीबीपी, एसएसबी व बीआरओ को भी सूचना प्रेषित कर दी गई है। इन दिनों पाकिस्तान से तनाव के बीच खालिस्तानी समर्थक भी आतंक फैलाने में लगे हैं। इस बीच हिमाचल में भी धमकियां आ रही हैं। अब कुल्लू में ऐसी धमकी से सुरक्षा को बढ़ाया गया है। डीसी तोरुल एस. रवीश ने कहा कि यह अफवाह है। फिर भी पूरे घटनाक्रम की जांच चल रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed