मण्डी: सुंदरनगर के इन क्षेत्रों में 28 अप्रैल को बिजली रहेगी बंद

सुंदरनगर: सहायक अभियन्ता विद्युत उपमण्डल सुन्दरनगर ई॰ राजन गौर ने आज यहां बताया कि विद्युत उपमण्डल सुन्दरनगर के अर्न्तगत आने वाले विद्युत अनुभाग पुंघ में 33/11 केवी जेएनजीईसी सबस्टेशन की आवश्यक मरम्मत हेतु सोमवार 28 अप्रैल को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक जेएनजीईसी, पुंघ, बछैना धार, पथर, थला, रड़ा, ठाठर, ध्वाली, सेहली, बानगलू, आरन कोठी, मजेहरा, नाल और गुगाहन आदि में बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। मौसम व परिस्थितीयों के अनुसार कार्य में बदलाव भी किया जा सकता है। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed