IGMC शिमला में महिला की मौत; परिजनों ने लगाए लापरवाही के आरोप; अस्पताल प्रबंधन ने दी प्रतिक्रिया..

शिमला: आईजीएमसी शिमला में इलाज में कथित लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है। अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसके बेटे ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो सांझा करते हुए आरोप लगाया कि उसकी मां को समय पर उपचार नहीं मिला, जिससे उनकी मौत हो गई। वीडियो में व्यक्ति ने दावा किया कि वह इमरजैंसी वार्ड में एक-एक डॉक्टर से अपनी मां के इलाज के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन सभी ने उसे नजरअंदाज किया।

अस्पताल प्रबंधन ने दी ये प्रतिक्रिया..

वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से कहा गया कि  सेव दासी(72) परिजनों की ओर से  आईजीएमसी के आपातकालीन विभाग में लाया गया था। मरीज को मेडिकल कॉलेज नेरचौक से यहां रेफर किया गया था। मरीज के लिवर और स्पलीन में सूजन थी और उन्हें ब्लड कैंसर था। साथ में उन्हें हार्ट की भी समस्या थी। उन्हें नेरचौक मेडिकल कॉलेज में हृदयघात का शुरुआती उपचार देकर आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। आईजीएमसी पहुंचते ही उन्हें तुरंत चैक किया गया तथा आवश्यक जांच करके उपयुक्त उपचार प्रारंभ किया गया लेकिन मरीज की हालत लगातार बिगड़ रही थी। जांचों की रिपोर्ट के मुताबिक ये हृदयघात का मामला बना जिसके बाद मरीज को आगामी उपचार के लिए सीसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां पर उपचार के दौरान सुबह 7:51 पर मरीज की मौत हो गई।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed