शिमला: सचिवालय के बाहर दृष्टिबाधितों ने किया प्रदर्शन…

हिमाचल: प्रदेश में दृष्टिबाधित संघ ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। प्रदेशभर के दृष्टिबाधित बेरोजगार नौकरी की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी ये लोग कई बार छोटा शिमला सचिवालय के बाहर प्रदर्शन और चक्का जाम कर चुके हैं। आज फिर से इन्होंने सचिवालय के बाहर धरना दिया। इस दौरान पुलिस के साथ इनकी हल्की धक्कामुक्की भी हुई। देर शाम तक संघ के पदाधिकारी मौके पर डटे रहे। इस दौरान काफी समय ट्रैफिक बंद रहा, फिर एकतरफा वाहनों की आवाजाही चली। बीते कई दिनों से छोटा शिमला बस स्टॉप पर दिन-रात संघ का धरना चल रहा है।

करीब एक माह से दृष्टिबाधित संघ के लोग सचिवालय के थोड़ी दूरी पर धरने पर बैठे हुए हैं। इससे पहले शिमला के कालीबाड़ी मंदिर के नीचे अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed