शिमला: राजधानी शिमला में सीआईडी अधिकारी बताकर शिमला एक बुजुर्ग के साथ लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मिथुन है और वह कोटखाई का रहने वाला बताया जा रहा है और पीड़ित रोहड़ू का रहने वाला है।
जानकारी के अनुसार शिमला जिले के रोहड़ू निवासी 63 वर्षीय हरिलाल 10 अप्रैल को पत्नी का इलाज करवाने के लिए आईजीएमसी लेकर आए थे। शुक्रवार को वह आईजीएमसी से लक्कड़ बाजार की ओर कंबल खरीदने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक व्यक्ति ने उन्हें अपनी कार में लिफ्ट दी। बातचीत के दौरान आरोपी ने खुद को सीआईडी का अफसर बताया और पीड़ित की नशा तस्करी में संलिप्त होने का डर दिखाकर तलाशी ली। इसी दौरान आरोपी ने बुजुर्ग की जेब से 29,000 रुपये निकालकर ऐंठ लिए। इसके बाद आरोपी ने उन्हें जबरन कार से उतारकर फरार हो गया।
इसके बाद हरिलाल पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार किया। मिथुन के खिलाफ पहले भी चोरी और ठगी के आरोप हैं। पुलिस दवारा अब इन मामलों की दोबारा जांच की जा रही है।