हिमाचल: कर्फ्यू पास लेकर एक से दूसरे जिले में चलेंगी टैक्सियां, लेकिन सरकारी-निजी बसें नहीं चलेंगी अभी

मेले के दौरान ऑटो व टैक्सी के लिए किराए की दरें निर्धारित

मण्डी: उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग, गौरव महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पांच से 11 अप्रैल  तक आयोजित होने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के दौरान बस अड्डा करसोग से मेला मैदान तक ऑटो व टैक्सी का किराया निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग के खेल मैदान में आयोजित होने वाले सात दिवसीय मेले के दौरान बस अड्डा करसोग से मेला मैदान और मेला मैदान से बस अड्डा करसोग तक ऑटो में सफर करने वाले यात्रियों को प्रति व्यक्ति 20 रुपए और टैक्सी में 30 रुपए प्रति व्यक्ति किराया निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि किराए की यह दरें 5 से 11 अप्रैल तक लागू रहेंगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed