विधायक ने किया नलवाड़ एवं देवता मेला धर्मपुर का शुभारम्भ

धर्मपुर: 4 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आयोजित होने वाले नलवाड़ एवं देवता मेला का शुभारम्भ विधायक चन्द्रशेखर द्वारा बस अड्डा स्थित शीलता माता मन्दिर के समीप बैल पूजन के बाद खुंटी गाढ़ व मेला मैदान में ध्वज फहरा कर किया गया। इस मौके उनके साथ उनकी धर्मपत्नि कविता शेखर भी उपस्थित रहीं।

इससे पूर्व विधायक ने शीतला माता मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद पारंपरिक जलेब में भाग लिया। यह जलेब शीतला माता मंदिर से आरम्भ होकर कॉलेज मैदान में सम्पन्न हुई।

जलेब में बाबा कमलाहिया के साथ साथ अधिक संख्या में लोग अपने स्थानीय देवताओं के साथ शोभा यात्रा में शामिल हुए। जलेब में धर्मपुर के 22 स्थानीय देवी-देवताओं ने भाग लिया।

शोभा यात्रा में पारंपरिक पगड़ियों पहन कर एसडीएम, डीएसपी,

पंचायत प्रधान, कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी और विभिन्न महिला मण्डलों की सदस्य शामिल हुए।

इससे पहले विधायक चन्द्रशेखर ने पगड़ी समारोह में भाग लिया और बाबा कमलाहिया, शीतला माता व अन्य उपस्थित सभी देवी देवताओं के समक्ष शीश नवाया तथा पूजा की।

मेला मैदान में लोगों को संबोधित करते हुए, चन्द्रशेखर ने सभी को नलवाड़ मेला की शुभकामनाएं दी।

चन्द्रशेखर ने कहा कि राज्य सरकार का दो साल का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि मेले और त्यौहार राज्य की समृद्ध संस्कृति के प्रतिक हैं और इन्हें धूमधाम से मनाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह मेला लुप्त होने की कगार पर था तथा 2015 में इसे प्रशासन के सहयोग से मनाया जाने लगा और आज इस मेले ने सम्पूर्ण हिमाचल में अपनी पहचान बनाई है।

उन्होंने कहा कि मेले मिलने का बहाना है। जो लोग साल भर नहीं मिल पाते वह इस मेले के माध्यम से मिलते हैं। उन्होंने कहा कि मेले में बच्छड़ी प्रदर्शनी, रक्तदान शिविय, सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। साथ ही मेले का समापन्न छिंज के साथ होगा।

इससे पूर्व चन्द्रशेखर ने मेला में विभिन्न विभागों, बोर्डों और निगमों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और इनमें गहरी रुचि दिखाई।

इस अवसर एसडीएम व नलवाड़ मेला आयोजन समिति की अध्यक्ष स्वाति डोगरा ने विधायक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा मुख्यातिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि नलवाड़ मेला हिमाचल प्रदेश की अनूठी सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed