पधर: उपमंडल पधर में 15 अप्रैल से 19 अप्रैल तक होने वाले जिला स्तरीय किसान मेला, 2025 में दो दिन सांस्कृतिक संध्या का 16 अप्रैल व 18 अप्रैल तक आयोजन किया जा रहा है। मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने बताया कि मेले के दौरान लोक संस्कृति और स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा देने का पूरा प्रयास किया जाएगा। किसान मेले में होने वाली सांस्कृतिक संध्या के लिए मिनी सचिवालय पधर के सम्मेलन कक्ष में ऑडिशन 8 अप्रैल और 9 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से आयोजित किए जाएंगे। ऑडिशन के पहले दिन 8 अप्रैल को उपमंडल पधर ,जोगिंदरनगर के कलाकारों की स्वर परीक्षा होगी, 9 अप्रैल को सरकाघाट, धर्मपुर ,उपमंडल गोहर करसोग , सराज व अन्य जिलों के कलाकारों की स्वर परीक्षा होगी।
स्वर परीक्षा के लिए कलाकारों के आवेदन 7 अप्रैल 2025 तक लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऑडिशन में भाग लेने वाले कलाकार अपना आवेदन अध्यक्ष मेला कमेटी, एसडीएम कार्यालय पद्धर , दूरभाष 01908260666 या ईमेल sdmmanpdr@gmail.com के माध्यम से कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जो कलाकार ऑडिशन में पास होगा वह सांस्कृतिक संध्या में भाग ले सकता है। स्वर परीक्षा के समय भी पहचान पत्र दर्शना आवश्यक रहेगा।