नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित

हमीरपुर : पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 18 जनवरी को आयोजित चयन परीक्षा और नौंवीं कक्षा में रिक्त सीटों को भरने के लिए 8 फरवरी को ली गई लेटरल एंट्री परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।

विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने नौंवीं कक्षा में लेटरल एंट्री वाले चयनित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन की प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित औपचारिकताएं को निर्धारित अवधि के भीतर पूरा कर लें तथा जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश की पुष्टि होने के बाद ही पिछले स्कूल का ट्रांसफर सर्टिफिकेट लें। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed