शिमला के ऐतिहासिक पुस्तकालय का होगा नवीनीकरण

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से क्रैक एकेडमी ने ऊना जिले में ‘मेरे शहर के 100 रत्न’ स्कॉलरशिप प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेशभर के 6,800 छात्रों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी। क्रैक एकेडमी के सह संस्थापक ऋषि भारग्वा ने ऊना स्थित माया होटल में आयोजित प्रैस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के प्रदेशव्यापी लॉन्च के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा था कि यह पहल मेधावी छात्रों को लाभ पहुंचाने के साथ-साथ राज्य में रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी।

शिमला के ऐतिहासिक पुस्तकालय का होगा नवीनीकरण

क्रैक एकेडमी शिमला के रिज पर स्थित ऐतिहासिक पुस्तकालय के नवीनीकरण और रखरखाव पर 1.5 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इस पुस्तकालय को आधुनिक तकनीक से लैस किया जाएगा ताकि छात्रों को बेहतर अध्ययन सुविधा मिल सके।

इसके अलावा क्रैक एकेडमी राज्य के 4,500 अनाथ बच्चों को भी सहयोग प्रदान कर रही है जिससे वे उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्राप्त कर सके।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed