शिमला नगर निगम ने पेश किया 188.35 करोड़ रुपये का बजट
शिमला नगर निगम ने पेश किया 188.35 करोड़ रुपये का बजट
शिमला: नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान ने वीरवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अपने कार्यकाल का दूसरा आम बजट पेश किया। इस बजट का आकार 188.35 करोड़ रुपये है, जो पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के मुकाबले करीब 59 करोड़ रुपये कम है। पिछली बार महापौर ने 247.25 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था। इस बजट में शिमला शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रस्ताव रखा गया है, जिनमें संजौली में 15 करोड़ रुपये की लागत से वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे और बहुउद्देश्यीय मॉल का निर्माण होगा। इसके अलावा, शहर के हजारों रिहायशी भवनों में चल रही दुकानों और ढाबों से व्यावसायिक शुल्क वसूला जाएगा।
बजट में आपदा से निपटने के लिए अर्ली वार्निंग सेंटर बनाने, शिमला में विभिन्न साइकिल ट्रैक बनाने, रिवोली के पास वेस्ट वंडर जॉन बनाने, नगर निगम का अपना गेस्ट हाउस बनाने, शहर में 1000 नई स्ट्रीट बनाने और 5000 नए वृक्ष लगाने की प्राथमिकताएं तय की गई हैं।
नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा 188.35 करोड़ का बजट है। इसके अलावा सेंटर और स्टेट की 32 करोड़ की ग्रांट आएगी। शहर के लोगों को अच्छी सुविधा देने के प्रयास के साथ आमदनी को बढ़ाया जा सके इसका प्रयास रहा है। शिमला शहर में नई पार्किंग बनाने के अलावा कूड़ा संयंत्र से गैस बनाने की योजना है। शहर के लोगों को पाइपों के जरिए रसोई तक गैस पहुंचाने का प्लान बनाया जा रहा है। इसके अलावा शिमला शहर में महिलाओं के लिए अलग से पिंक टॉयलेट भी बनाए जाएंगे। महापौर ने कहा कि आगामी बजट में किसी नए टैक्स का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन प्रॉपर्टी और कूड़े के बिलों में वृद्धि हो सकती है। इसके अलावा, शिमला में नशे के खिलाफ अभियान चलाने की भी घोषणा की गई है।