शिमला: लक्कड़ बाजार स्कूल में नशा के प्रति जागरुकता के लिए चित्रकला व नारा लेखन प्रतिस्पर्धा आयोजित
शिमला: लक्कड़ बाजार स्कूल में नशा के प्रति जागरुकता के लिए चित्रकला व नारा लेखन प्रतिस्पर्धा आयोजित
नारा लेखन में आरुषि और चित्रकला में कृतिका प्रथम
प्रधानाचार्या डॉ. सुमन मच्छान ने विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ आगे आकर लड़ने का किया आह्वान
शिमला: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार में ANTI DRUG-COMMITTEE ने नशा के प्रति विद्यालय में जागरुकता हेतु चित्रकला, नारा लेखन प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला में कृतिका प्रथम, रिमशा द्वितीया, स्मृति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नारा लेखन में आरुषि ने प्रथम, स्वाति द्वितीया तथा भावना ने तृतीया स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के ANTI DRUG-COMMITTEE के सदस्य माला हांडा,पवन ठाकुर, बनिता कुमारी व नीना सूद ने छात्राओं को नशा के दुष्प्रभाव और समस्याओं के प्रति अवगत करवाया।
प्रधानाचार्या डॉ. सुमन मच्छान ने विद्यार्थियों को नशे के खिलाफ आगे आकर लड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशा एक धीमा जहर है, जो हमारे शरीर और दिमाग पर हावी हो जाता है। नशे की लत से हमारे मस्तिष्क, हृदय और अन्य अंगों को नुकसान होता है और इससे आत्म-सम्मान भी प्रभावित होता है, जो रिश्तों में खटास डालता है। हमें अपने जीवन को सकारात्मक गतिविधियों से भरना चाहिए और नशे से बचने के लिए दृढ़ नायक बनना चाहिए। यदि कोई हमारे आस-पास नशे की लत से जूझ रहा है, तो हमें उसकी मदद करनी चाहिए। आइए, हम सब मिलकर एक नशा मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाएं।