पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

बिलासपुर : चिट्टे के साथ पुलिस जवान गिरफ्तार…

बिलासपुर: जिला बिलासपुर में एक पुलिस जवान से चिट्टा समेत गिरफ्तार किया गया। सदन थाना की टीम ने इस मामले में पुलिस जवान समेत एक और युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से पुलिस ने 6.64 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाना की टीम वीरवार देर रात बागी बिनौला गांव के पास पेट्रोलिंग पर थी।तभी वहां एक ट्रक में दो लोग बैठे थे। जब शक के आधार पर ट्रक की तलाशी ली गई, तो ट्रक के डैशबोर्ड से 6.64 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। एक आरोपी पुलिस जवान है, जो बिलासपुर में विजिलेंस डिपार्टमेंट में कार्यरत था और कुछ समय पहले ही उसका तबादला शिमला विभाग के लिए हो गया था। पुलिस ने उक्त पुलिस कर्मचारी के संदर्भ में शिमला निदेशालय को सूचित भी कर दिया है। एएसपी बिलासपुर शिव कुमार चौधरी ने बताया कि चिट्टा मामले में पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed